रिपोटर : हेमंत सिंह
कटनी : कटनी नगर पालिका निगम मे इंटरनेट की समस्या से परेशान हितगायो को नगर निगम भी प्राशासन के लाभ लेने के लिए काटना पड़ रहा है चक्कर, जानकरी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी नगर पालिका निगम कार्यलय मे इंटरनेट के सर्वर प्रॉब्लम्स के कारण हितग्रहियो को नगर निगम के चक्कर काटना पड़ रहा है जिला प्राशासन द्वारा चालए जा रहे सुनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए सुबह से नगर निगम कार्यलय मे सर्वर चालु होने का इंतजार करते करते परेशान होकर घर लोट गये लोग बताया जाता है की का दिनांक 27 फरवरी 24 दिन मंगलवार की सुबह से ही सर्वर बंद है जिसमे यहां पर आवेदन करने आये हितग्राहीयो को घंटो इंतजार करना पड़ा , जब जायदा हि समय हुआ तो निराश होकर घर घर लोट गये हितग्राही।