रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। समेरिटंस स्कूल की मुख्य शाखा सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में विद्या की देवी माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को परिसर में नव निर्मित मंदिर में की गई। ज्ञात रहे कि यह नगर का प्रथम ऐसा मंदिर है, जो माता सरस्वती केलिए समर्पित है।
इस संबंध में समेरिटंस ग्रुप के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि उनके मन में लंबे समय से यह इच्छा थी जो आज पूरी हुई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले तीन दिन जारी रहा। इस दौरान नवग्रह पूजा के साथ ही सभी प्रकार के विधान सम्पूर्ण वैदिक रीति से किया गए। माता की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व योग्य आचार्यों द्वारा अन्नाधिवाद, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास रसाधिवास, गंधाधिवास, शय्याधिवास आदि सभी प्रकार के वास कराए गए। इसके बाद सोमवार को हवन पूजन के बाद माता के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बाद में कन्या भोजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रतिदिन भजनों का कार्यक्रम भी हुआ। आयोजन में संस्था के सभी शाखा विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे। डा शर्मा ने कहा कि विद्या के मंदिर में विद्या की देवी के विराजमान होने से वातावरण अधिक सकारात्मक और ऊर्जा संपन्न होगा। मंदिर का निर्माण ओडिशा के शिल्पियों द्वारा किया गया है जबकि इसका डिजाइन आर्किटेक्ट अमित पाराशर ने किया है।