कटनी : विगत दिवस यूथ कटनी द्वारा रूपनाथ मंदिर में दर्शन कर वन विहार का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। यूथ कटनी की संचालक श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा बहोरी बंद में स्थित प्राचीन रूपनाथ भगवान शिव के मंदिर का दर्शन कर सभी ने लाभ लिया और प्राचीन काल से स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख का अवलोकन भी किया।साथ ही पास में स्थित सुंदर डैम सुंदर छठा सभी ने आनंद लिया। श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव श्रीमती ममता पटेल श्रीमती अनुपमा सिंह श्रीमती अर्चना पुरवार श्रीमती नीलम सेक्सेरिया श्रीमती जय श्री मित्तल प्रीति परोहा श्रीमती सीमा पांडे श्रीमती शोभा राय सुश्री संगीता जायसवाल श्रीमती सुषमा खंडेलवाल श्रीमती शिप्रा अग्रवाल श्रीमती शोभना खम्परिया श्रीमती अनुभव खम्परिया श्रीमती किरण निगम श्रीमती नीलम सेक्सेरिया श्रीमती साधना जैन श्रीमती मंजुला गुप्ता श्रीमती वंदना सोनी श्रीमती पुरम असरानी श्रीमती अनीता शिवहरे आरती शिवहरे श्रीमती सुषमा शिवहरे श्रीमती ज्योति जैन श्रीमती नीलम अरोड़ा श्रीमती संगीता मरेले श्रीमती रोशनी दीपा श्रीमती उमा भगोरिया श्रीमती राशि बरसैंया श्रीमती मोहिनी सोनी श्रीमती रंजना गुप्ता श्रीमती कंचन केसरवानी श्रीमती रश्मि सोनी श्रीमती शालिनी सोनी श्रीमती सविता राठौर श्रीमती हेमा बगड़िया श्रीमती मनिका कंथारिया श्रीमती नीना मैनी श्रीमती सीमा पांडे श्रीमती अनीता जैसवानी श्रीमती बबीता शर्मा श्रीमती दीक्षा खुराना श्रीमती संगीता मेघानी आप सब की उपस्थिति रही ।
सवाददाता : हेमंत सिंह