रिपोर्टर सीमा कैथवास
मजदूर संघ नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों से पार्षद पतियों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार की पूर्व में भी कर चुका है शिकायत…….
नर्मदापुरम । भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ अध्यक्ष द्वारा 20 फरवरी को नगर पालिका में रामजी बाबा मेले की बैठक उपरांत वार्ड 28 की पार्षद कंचन चौकसे के पति जयकुमार सेठी चौकसे द्वारा सीएमओ नवनीत पांडे के साथ विवाद करने सहित अभद्र व्यवहार करने पर घटना को संज्ञान लेकर मजदूर संघ ने घोर निंदा की है। नगर पालिका कर्मचारी मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश अत्रे ने घटना की निंदा करते हुए विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले की बैठक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित की गई थी। बैठक उपरांत दुकान के आवंटन को लेकर वार्ड नंबर 28 के पार्षद पति के द्वारा नगरपालिका के सीएमओ के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज जैसा निंदनीय कृत्य किया गया है।हमेशा पटाखा बाजार व मेले में दुकानों के आवंटन को लेकर पार्षद व इनके पतियों के द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ गाली गलौज बदतमीजी की जाती है जो किसी भी तरह से उचित नहीं है।अभी कुछ दिन पूर्व विधुत विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के साथ पार्षद व पार्षद पतियों के द्वारा विधुत व्यवस्था सुधार के नाम पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की गई थी। तब संघ द्वारा कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर ऐसे पार्षदों जिनके पतियों द्वारा नगरपालिका के कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता है, को नगरपालिका अधिनियम की धारा 41 के पालन में अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की गई थी। जिसकी जांच आज दिनांक तक लंबित है।आज उसी का परिणाम है कि वार्ड नंबर 28 के पार्षद पति के द्वारा नगरपालिका के सीएमओ के साथ गाली गलौज व अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया जो अति निंदनीय है।
नगरपालिका के सीएमओ नवनीत पाण्डे के साथ घटित अभद्रतापूर्ण व्यवहार कि मजदूर संघ घोर निन्दा करता है और कलेक्टर महोदय से अपेक्षा करता है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए नगरपालिका में पार्षद पतियों द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप पर तुरन्त रोक लगाई जाए एवं पार्षद पतियों का हस्तक्षेप पाए जाने पर पार्षद पर नगरपालिका अधिनियम धारा 41 के पालन में अयोग्य घोषित करने की कार्यवाही की जावे। जिससे की भविष्य में ऐसी निंदनीय घटना कि पुनरावृत्ति किसी पार्षद या पार्षद पति के द्वारा न की जावे। अवगत होगी नगर पालिका मजदूर संघ पूर्व में भी पार्षद पतियों के हस्तक्षेप को लेकर शिकायतें कर चुका है। घटना के दिन नगर पालिका में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी अभद्र व्यवहार की बात सामने आई है।