वीरेन्द्र प्रभाकर-उमरिया-
जिले के पुलिस चौंकी ताला बांधवगढ़ अंतर्गत मानपुर ताला सड़क मार्ग में कुचवाही लालझंडी के पास आज एक चारपहिया थार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी,जिससे इस दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर ताला बांधवगढ़ चौंकी पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बता दें कि बाइक सवार लवकेश सिंह निवासी ग्राम बसही थाना ब्यौहारी जिला शहडोल वैवाहिक कार्यक्रम में अपने रिस्तेदारी में ग्राम लखनौटी आया था जो ग्राम मरदरी में अपने रिस्तेदारी में निमंत्रण देने गया था जो अपनी एक रिस्तेदार की बुआ सास को साथ में लेकर वापस ग्राम लखनौटी जा रहा था तभी मानपुर ताला सड़क मार्ग में कुचवाही लालझण्डी के पास चारपहिया थार वाहन ने टर्निंग में उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। बताया जाता है कि दुर्घटना कारित करने वाली चारपहिया गाड़ी वन विभाग मानपुर में पदस्थ SDO की बताई जा रही है,हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हुई है जो अपने परिवार को लेकर उमरिया की तरफ जा रहे थे। वहीं घटना के बाद चारपहिया वाहन को थाना मानपुर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। ताला बांधवगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।