कटनी : किसानो के साथ चल रही समस्याओ के चलते स्लेमनाबाद कांग्रेस कमेटी ब्लाक से 5 सूत्री मांगी को लेकर माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय जी, म.प्र. शासन भोपाल किसानो की समस्या के निराकरण उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि संपूर्ण मध्य प्रदेश में किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं किसानो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी स्लीमनाबाद एवं किसानो के द्वारा निम्नलिखित समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है –
1. किसान संगठनों की ओर से एम.एस.पी. के लिये कानून गारंटी के साथ ही किसानों के कल्याण के लिये स्वामीनाथन आयोग कि सिफारिसों को लागू करना।
2. किसानो और खेत मजदूरो के लिये पेंशन और कर्जमाफी।
3. लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितो के लिये न्याय।
4. भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आन्दोलन के दौरान मारे गए किसानो के परिवारो को मुआवजा देना।
5. म.प्र. की भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र में किसानो से 2700/-रूपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100/- रूपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की थी जो लागू नही है वादो को लागू कराने बावदू।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए किसानो की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराने की कृपा करें।
पं.प्रदीप त्रिपाटी (पौराणिक) सदस्य जिला पंचायत कटनी
सवाददाता : हेमंत सिंह