जिला की पंचायतों के चपरासी वेतन को लेकर हो रहे हैं परेशान। चपरासी संघ ने किया कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन, मांगा अधिक वेतन। पंचायत प्रशासन और चपरासी संघ के बीच हो रही बातचीत में कोई सुधार का संकेत नहीं। यह समस्या स्थानीय समाचार में हलचल मचा रही है।
घस्थानीय निवासियों का कहना है कि चपरासी वेतन कम होने के चलते उन्हें सामाजिक और आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। चपरासी संघ के प्रमुख ने कहा कि उनके सदस्यों को उचित वेतन मिलना चाहिए और इसमें वृद्धि होनी चाहिए।
पंचायत प्रशासन का कहना है कि चपरासी संघ की मांगें असंविदानिक हैं और इस पर कोई सोच-समझ की आधारित कदम नहीं उठाया जा सकता। वे यह भी कह रहे हैं कि इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा और सभी प्रतिभागियों को न्याय मिलेगा।
स्थानीय लोगों की उम्मीद है कि पंचायत प्रशासन और चपरासी संघ के बीच समझदारी बनी रहे ताकि यह मुद्दा जल्दी हल हो सके और चपरासी वेतन में सुधार हो।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*