जमीनी विवाद के चलते, पुरानी रंजीत चली आ रही थी l को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष , दोनो ही परिवारों के फूटे सर, अस्पताल मैं भर्ती ,।
मामला कटनी जिले की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी खुर्द का है । जहां दो परिवारों मैं जमीनी विवाद के चलते, पुरानी रंजिश चली आ रही थी। को लेकर 20 फरवरी की साम लगभग 6.30 बजे । ओमप्रकाश लोधी , मालती , उमाशंकर, मोहित , क्रांति लोधी । तथा जग्गू लोधी,गुड्डू, केरा बाई, सुनील लोधी के बीच अन्य किसी बात को लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया । जिससे दोनों पक्ष के लोग लहूलुहान हो गए । किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फूटा । जिन्हें रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । वही गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है । फिरहाल पीड़तो की शिकायत पर रीठी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिशंकर बेन