कटनी। एटीएम से रूपए निकालने गए प्रौढ़ की मदद करने के बहाने अज्ञात युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके बाद खाते से रूपए उड़ा दिए। ठगी का शिकार हुए प्रौढ़ ने थाने जाकर मामले की शिकायत की है। जानकारी अनुसार विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 निवासी रामशरण पांडेय भारतीय स्टेट बैंक परिसर में लगे एटीएम से रूपए निकालने के लिए गए थे। प्रौढ़ एटीएम चलाना नहीं जानते थे जिनकी मदद के लिए एक अज्ञात युवक आगे आया और पलक झपकते ही उसने उनका एटीएम कार्ड बदलते हुए उन्हें दूसरा कार्ड थमाते हुए यह कहकर चलता हो गया कि कार्ड खराब है। इसके बाद जब दूसरे दिन रामशरण पांडेय ने खाता चेक कराया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई जब उन्हें यह मालूम चला कि उनके खाते से 30 हजार रूपए निकल चुके हैं। इसके बाद रामशरण पांडेय थाने पहुचे और पुलिस को आवेदन देते हुए आपबीती सुनाई। पुलिस का कहना था कि सीसी टीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और सुराग जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल खाते से रकम गायब होने के बाद प्रौढ़ परेशान हैं।
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट