रहटगांव -रहटगांव थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ द्धारा रविवार के दिन लगने बाले हाट बाजार सहित बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया गया एवं बाजार क्षेत्र में एवं अजनाल नदी पर अव्यवस्थित बाहन पार्किंग करने बालो को व्यवस्थित बाहन पार्किंग करने की समझाइश दी।आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भदोरिया , एएसआई प्रदीप रघुवंशी ,मंजू मसीह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट