कटनी (18 फरवरी) –कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में, इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।
बहोरीबंद के तहसीलदार द्वारा अनुभाग बहोरीबंद के राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान हल्कों में लंबित नक्शा तरमीम, समग्र ई -केवायसी, डुप्लीकेट नक्शा, अनलिंक्ड खसरा, अनलिंक्ड नक्शा सहित शाब्दिक सर्वेक्षण कार्य के प्रकरणों के निराकरण एवं गिरदावरी के कार्य मे रूचि नहीं लिये जाने के कारण तथा आदेशों की अवहेलना करनें तथा लापरवाही एवं उदासीनता बरतनें पर तीन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा अनुभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान तहसील बहोरीबंद के हल्का नंबर 21 बरतरा एवं 22 बरही के पटवारी गणेश सिंह ठाकुर के डुप्लीकेट खसरा एवं नक्शा की प्रगति शून्य पाई गई। इसी प्रकार अनलिंक्ड खसरा कुल 2220 में 146 पर तथा अनलिंक्ड नक्शा 835 में से 17 पर ही कार्यवही की जाना पाया गया।
इसी तरह राजस्व महाअभियान के तहत हल्का नंबर 1 गौरहा एवं 2 इमलिया के पटवारी प्रसन्न मेहरा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डुप्लीकेट खसरा एवं नक्शा की प्रगति शून्य पाई गई। अनलिंक्ड खसरा कुल 742 में 34 पर तथा अनलिंक्ड नक्शा 328 में से 1 पर तथा शाब्दिक सर्वेक्षण के 112 प्रकरणों में कुल 9 प्रकरणों का ही निराकरण किया जाना पाया गया।
जबकि हल्का नंबर 24 पाकर के पटवारी राजेश चौधरी के डुप्लीकेट खसरा एवं नक्शा की प्रगति शून्य पाई गई। अनलिंक्ड खसरा कुल 1061 में 63 पर तथा अनलिंक्ड नक्शा 403 में से 1 पर तथा शाब्दिक सर्वेक्षण के दो प्रकरणों में किसी भी प्रकरणों का ही निराकरण किया जाना पाया गया।
तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा जारी पत्र कारण बताओं नोटिस में संबंधितों को 3 दिवस के अंदर राजस्व महाअभियान के सभी मदों में प्रगति लानें हुए समक्ष में उपस्थित होकर सकारण जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। विपरीत परिस्थितियों में संबंधितों की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकनें की एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।