रिपोर्टर संतोष चौबे
कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर प्राचार्य अमित दाहिया सहित समिति के अन्य सदस्य प्रो. संत सरन सिंह राठौर, एच.के. जैन, एस.कुमार चंद्रपुरिया, डॉ. आर.एम. दत्ता, डॉ. सुखेन्द्र कुमार पटेल और शिक्षक प्रतिनिधि पवन कुमार पाठक व अभिभावक प्रतिनिधि प्रदीप खरे एवं सीमा खरे भी उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्राचार्य ने भी औपचारिक रूप से सभी का स्वागत किया और बैठक के उद्देश्यों के बारे में बताया। बैठक में विद्यालय एवं छात्रों से संबंधित एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप प्रदान किया गया। सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम तथा राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय में शिक्षकों की स्थिति, विद्यार्थियों का नामांकन तथा प्रवेश प्रक्रिया की नियमावली को बताया गया तथा संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तथा विद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे प्राथमिक कक्षाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों तथा पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत कार्यक्रम, विशेष दिवस पर कार्यक्रम, वार्षिक खेलकूद दिवस, स्काउट गाइड कार्यक्रम तथा अन्य सभी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को स्पष्ट करते हुए विद्यालय के लिए उसकी महत्ता और उपयोगिता को सभी के समक्ष रखा।
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष ने नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षकों की निरंतर बढ़ रही चुनौतियों जिसमें क्रिया आधारित शिक्षण, अनुभवनात्मक शिक्षण पर जोर देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया तथा समय-समय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि उत्पन्न करने और मनोरंजन के साथ ज्ञान प्राप्त करने के बारे में कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने पर भी चर्चा हुई। अभिभावक-शिक्षक बैठक में कमजोर विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके विषय में अनिवार्य रूप से चर्चा करने का सुझाव दिया गया, जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय एवं बच्चों के हित में सदैव उपस्थित रहकर हरसंभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जतायी तथा बैठक के समाप्त होने के उपरांत विद्यालय का निरीक्षण कर पौधारोपण भी किया।
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh