वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्ति की ओर है निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति एवं आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम स्थित कंप्यूटर कक्ष के अलावा आज 15 फरवरी 2024 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक माई नदी के पास बीकानेर के सामने, सीएलपी स्कूल के सामने, सुभाष चैाक एवं झिंझरी पुलिस चैाक में संपत्ति कर एवं जलकर वसूली शिविर का आयोजन किया गया। उक्त चारों शिविरों में 348 रसीदों के माध्यम से बकाया जलकर एवं संपत्ति कर की लगभग राशि 966562 जमा कराया गया। 16 फरवरी को दुर्गा चैक खिरहनी, हरी चक्की के सामने गांधीगंज, वायपास के पहले इन्दिरा नगर चैराहा, एवं नारायण बेकरी के सामने शिविर लगाया जावेगा।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वार्ड में आयोजित वसूली शिविर स्थल में बकाया संपत्ति कर एवं जलकर राशि जमा कर अपना बहुमूल्य समय बचाकर नगर विकास में सहभागी बनें।