कटनी। आज 15 फरवरी को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद. नन्हीबाई तुलाराम गोटिया की गरिमामय उपस्थिती में लगभग 78 लाख की लागत से होने जा रहे सी सी रोड, बीएमडब्ल्यू रोड ,सी सी नाली विकास कार्यों का भूमिपूजन वार्ड की कन्या दृष्टि पनिका से कराया। वार्ड में विकास कार्यों की बाट वार्ड वासी वर्षों से जोह रहे थे। वर्षों बाद विकास कार्यों का भूमि पूजन होने के कारण वार्ड वासियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए महापौर श्रीमती प्रीती संजीव सूरी का अभिवादन किया।
इस दौरान वार्ड में तिलिया पार आधार काप सिद्ध बाबा के धाम पर होने जा रहे बीएमडब्ल्यू रोड निर्माण कार्य हेतु स्थल का निरीक्षण कर सिद्ध बाबा के दर्शन कर सभी के जीवन की मंगल कामना की इस दौरान महापौर ने इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य के लिए निर्देश दिया।
भूमि पूजन के अवसर में एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद पार्षद सीमा अरविंद श्रीवास्तव उपयंत्री अश्विनी पांडे, ठेकेदार, दिनेश गुप्ता, तुलाराम गौटिया, भसालू कोल,भगवान दास कोल,मनसुख कोल, अमृत कोल, देवेंद्र पटेल, दीपक कोल, राजू खरे, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।