रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शुक्रवार को एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में विकासखंड सिवनी मालवा की समस्त शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ। एफएलएन मेले का आयोजन बच्चों के शारीरिक विकास बौद्धिक विकास भाषा विकास एवं गणित की पूर्व तैयारियों को परखने के लिए एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। मेले में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों की शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमताओं को परखने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन विकास खंड की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में किया गया। एफएलएन मेले को सफल बनाने के लिए जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा एवं जिला शिक्षा केंद्र नर्मदा पुरम के अधिकारियों द्वारा मेले का सघन अवलोकन किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला बघवाड़ा सतवासा एवं सीएम राइस स्कूल सिवनीमालवा का अवलोकन जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम से एपीसी सुरेंद्र वासनिक,डॉक्टर विनीत साहू,विनोद किरकेट्टा ने किया, टीम के साथ जनशिक्षक, विकासखंड एफएलएन प्रभारी नितिन दुबे उपस्थित रहे ।