कन्नौज। राम जन्म की कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। भगवान के अवतार लेते ही भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान की आराधना की ।इंदरगढ़ क्षेत्र के गुंदारा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चौथे दिन श्री राम जन्म की कथा सुनाते हुए कथा वाचक किशोरी कंचन शास्त्री ने बताया कि जब राजा दशरथ के कोई भी संतान नहीं थी। तो उन्होंने ऋषि मुनियों से आज्ञा लेकर महायज्ञ करवाया। जिसमें उनकी तीनों रानियां को ऋषि मुनियों ने खीर खाने को दी। जिसके बाद खाने के बाद कौशल्या के गर्भ से श्री राम और सुमित्रा के गर्भ से लक्ष्मण , केकई के गर्भ से भरत , शत्रुघ्न के साथ भगवान ने अवतार लिया। इस मौके पर आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।