पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डॉ0 प्रियंका बाजपेई के निकट पर्यवेक्षण व प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी थाना ठठिया के कुशल नेतृत्व में ठठिया पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित अभि0 रोशन उर्फ विकास पुत्र राकेश रावत निवासी ग्राम जैयसुखपुर्वा मौजा उमरन थाना ठठिय़ा जनपद कन्नौज को आज दिनांक 12.02.2024 को समय सुबह 10.35 बजे खैरनगर से तिर्वा जाने वाली रोड पर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी ब्रजेश पुत्र स्व0 देशराजपाल निवासी ग्राम जैयसुखपुर्वा मौजा उमरन थाना ठठिय़ा जनपद कन्नौज के द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसके पिता देशराजपाल उम्र 70 वर्ष जो दिनांक 09.02.2024 को सुबह 9.00 बजे घर से निकल खेतों पर गये थे जिनकी दिनांक 10.02.2024 को दोपहर 03.00 बजे गांव के बाहर याराम के खेत के पास बने कुँऐ में उनका शव बरामद हुआ । जिनके शरीर पर चोटों के निशान व गले में अंगोछा कसा हुआ मिला था। इस सम्बन्ध में दिनांक 11.02.2024 को रात्रि में वादी ब्रजेश के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 28/2024 धारा 302/201 भादवि बनाम रोशन उर्फ विकास पुत्र राकेश रावत निवासी ग्राम जैसुखपुर्वा मौजा उमरन थाना ठठिय़ा जनपद कन्नौज पंजीकृत किया गया तथा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रोशन उर्फ विकास उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त रोशन उर्फ विकास पुत्र राकेश रावत निवासी ग्राम जैयसुखपुर्वा मौजा उमरन थाना ठठिय़ा जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष ।
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण—*
पूछताछ पर अभियुक्त रोशन उर्फ विकास ने बताया कि वह मृतक देशराजपाल के परिवार की लड़की से प्यार करता था, मृतक देशराजपाल इस बात को पसन्द नही करता था और वह उसकी शादी दूसरी जगह कर रहा था । मैने वहां जाकर अपनी व लड़की की फोटो लड़के के घर वालों को दिखायी थी । मृतक देशराजपाल आये दिन मुझे धमकाता था । घटना के दिन वह मुझे खेत के पास मिला था और मुझे गालियाँ दी । गुस्से में मैने उसको लकड़ी के डण्डे से पीटा जिससे उसको चोटे आयी व वह गिर गया । मैने उसकी गले में पड़े अगौंछे से उसका गला कस दिया और लाश को घसीटकर पास में कुँऐ में डाल दिया और उसके ऊपर से घास फूस डालकर अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली चला गया था । रिश्तेदारों के द्वारा दवाव में आकर मुझे वहां से भगा दिया तो मैं आज यहां आया था और पकड़ा गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 0028/2024 धारा 302/201 भादवि थाना ठठिया जनपद कन्नौज ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी
का0 रवि कुमार
का0 1062 सागर पवार
का0चा0 उमाशंकर