रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम // भामसं. से संबद्ध नपा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे के मार्गदर्शन में विधायक नर्मदापुरम व नगरपालिका कार्यालय में मांगपत्र देकर अवगत कराया गया है कि सीएमओ साहब ने मीडिया जगत में खंडन पत्र जारी करते हुए यह स्वीकार किया है कि नगरपालिका की आर्थिक स्थिति अच्छी है। इसके बावजूद भी सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान न करके एवं शासन के आदेशो की अवमानना लगातार करके जो आर्थिक शोषण किया जा रहा है यह समझ से परे है, जबकि सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त राशि का भुगतान शासन के आदेशो के पालन में प्रदेश की नगरपालिका, निगम, निकाय में भुगतान किया जा चुका है। बस नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रही है।
मजदूर संघ ने विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ साहब से अपेक्षा कि है की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति अच्छी है पर जो प्रकाश डाला गया है इसको प्राथमिकता देते हुए, मजदूर संघ से किये गये समझौता पत्र, राज्य शासन के आदेशो के पालन में सांतवे वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान करते हुए आर्थिक संकट बहाली को लेकर कर्मचारियों के हित में यथाशीघ्र कार्यवाही की जावे।