कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आईटीआई में निवासरत परिवारों में से 5 के बैंक खाते संबंधी दस्तावेज दुर्घटना के दौरान जल गये थे, उनकी नई पासबुक बनाने के लिये लीड बैंक प्रबन्धक के माध्यम से कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी तरह जिन परिवारों की समग्र आईडी संबंधी दस्तावेज अग्नि दुर्घटना में जल गये थे, उन्हें समग्र आईडी का प्रिंट उपलब्ध कराया गया। साथ ही विधवा पेंशन संबंधी दस्तावेज जिन परिवारों के दुर्घटना के दौरान गुम हो गये थे, उन्हें नये दस्तावेज दिलाने की व्यवस्था नगर पालिका के माध्यम से की गई। नगर पालिका द्वारा आईटीआई में निवासरत परिवारों के चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट