रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत नर्मदापुरम में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खोलने की अनुमति की सैद्धांतिक अनुमति का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया ने दिया है। अब नर्मदापुरम में भी सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खुलेगा। नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र दिया गया था और मांग की गई थी की केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत खोले जाने वाले सीजीएचएस वेलनेस केंद्र को नर्मदापुरम में खोला जाए। जिसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडवीया ने अब नर्मदापुरम को भी देशभर के 20 शहरों के साथ सीजीएचएस वेलनेस केंद्र की स्वीकृति दी है । अब जल्द ही विभाग के अपर निदेशक आगे की कार्यवाही करेंगे और यह सेंटर जल्द नर्मदापुरम को मिलेगा। नर्मदापुरम। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत नर्मदापुरम में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खोलने की अनुमति का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया ने भेजा है। अब नर्मदापुरम में भी सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खुलेगा। नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र देकर केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत खोले जाने वाले सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खोलने का अनुरोध किया था जिसके जवाब में अब नर्मदापुरम को भी देशभर के 20 शहरों के साथ सीजीएचएस वेलनेस केंद्र की स्वीकृति मिली है। सीजीएचएस वेलनेस केंद्र खुलने से रिटार्यड केंद्रीय कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी फायदा होगा और वह अपना इलाज इस केंद्र के माध्यम से आसानी से करा पाएंगे। विभाग के अपर निदेशक अब जल्द ही इस सेंटर को खोलने के लिए कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे। सीजीएचएस वेलनेस केंद्र विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के विशेष प्रयासों से नर्मदापुरम को मिला है इसकी स्वीकृति मिलने पर विधायक डॉ. शर्मा सहित नपाध्यक्ष ननीतू महेंद्र यादव, भाजपा नेता पीयूष शर्मा , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे ,अनुराग तिवारी दुर्गेश मिश्रा, ऋषभ शुक्ला आदि ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया का आभार व्यक्त किया है।