आदर्श कमेटी गुदारा पुर्वा में चल रही साप्ताहिक भागवत कथा के आज द्वितीय दिवस में हसेरन के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर बेरिया और रजनी बेरिया ने पहुंचकर फीता कट किया भागवत कथा का शुभारंभ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में 9 फरवरी से ग्रामीणों के सहयोग से चल रही है भागवत कथा के द्वितीय दिन आज हसेरन के पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर बेरिया ने पहुंचकर फीता काटकर भागवत कथा का शुभारंभ किया इस दौरान कथा वाचिका कंचन शास्त्री को रजनी बेरिया ने साल बैठकर फूल मलाई पहनकर स्वागत कर कथा का आसमान किया आज कथा वाचिका कंचन शास्त्री ने भगवान शंकर और गौरा पार्वती के विवाह की कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि जब भूतनाथ पति देखकर पार्वती के माता-पिता व्याकुल हुए तब शादी से इनकार कर दिया तो पार्वती ने कहा हम वही भर लूंगी डम डमरू वाला मैं वही भर लूंगी कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्ति काल भक्त ध्रुव की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा