कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप अतिक्रमण विभाग द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। जहां पर अतिक्रमण विभाग नें अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। हालांकि कार्रवाई कैसी थी और क्यों थी जब इस बात की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी मांगी गई तों वे मीडिया को
देखकर छुपते छुपाते नजर और जानकारी देने सें मना किया। मामला नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के समीप का है जहाँ पर मिश्रा नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। नगर निगम किसकी जानकारी प्राप्त होने पर अतिक्रमण दस्ता अपने अधिकारी राहुल जाखड़ के साथ कलेक्टर कार्यालय के समीप पहुंचे जहां पर आवैध निर्माण चल रहा था। जहां पर संबंधी विभाग के अधिकारी ने निर्माण संबंधी जानकारी मांगी जानकारी के अभाव में अवैध रूप से चल रहे निर्माण को अतिक्रमण दस्ते के द्वारा जमीदोज कर दिया गया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण अधिकारी राहुल जाखड़ के द्वारा जानकारी नहीं दी गई।।