छिंदवाड़ा के समस्त सदस्य एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा निकायों के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन पत्र मंत्री जी को प्रेषित किया गया lज्ञापन प्रेषित करने के दौरान मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के श्री सुनील राजपूत (प्रांतीय सचिव) प्रशांत घोंगे (जिला अध्यक्ष), सचिन शुक्ला (जिला संगठन सचिव), भगवानदास सारवान(कार्यकारिणी सदस्य), रितेश कसार, राजेश चंदेल हरीश वानखेडे हरीश सरेठा, प्रकाश पाल (चंद नगर पंचायत), श्याम दागोरिया( चंदामेटा नगर पंचायत) सुखराम बघेल (नगर पालिका अमरवाड़ा) चंपालाल माहोरे, गोपाल बंडेवार , धर्मेंद्र झांझोटे,नवीन सलामे ,आदि कर्मचारी संघ के सदस्यगण उपस्थित थे ज्ञापन में विभिन्न मांगों को प्रेषित किया गया
(1) प्रदेश के नगरीय निकायों को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति में हो रही यांत्रिकी प्रकोष्ठ एवं अन्य खर्चो के नाम से कटौती बंद किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित निकायों को दी जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जावे ताकि कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर वेतन प्राप्त हो सके l
(2) प्रदेश के नगरी निकाय विभाग में वर्ष 2007 के पश्चात एवं वर्ष 2016 तक के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जल्द से जल्द विनिमित करने के आदेश प्रसारित किया जावे l
(3) प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग में कार्यरत विनियमित कर्मचारियों को प्रदेश के निकायों मैं रिक्त 3rd ओर 4th श्रेणी के पदों पर नियमित कारण किए जाने के आदेश प्रसारित की जाए
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*