रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/हरदा। हरदा जिले से बड़ी खबर- जिला हरदा का नगर विस्फोटों से दहला। सूत्रों की माने तो आसपास के 30 से 40 किलोमीटर तक क्षेत्र में भूकंप के जैसे झटके महसूस हुए। कई मकानों में दरारें आई तो मकानों के शीशे भी फूटे प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा नगरी क्षेत्र के अंतर्गत बैरागढ़ के पास मगरदा रोड पर स्थित एक फटाका फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ , आसपास के आधा सैंकड़ा
से अधिक मकानों में लगी आग। सैंकड़ो लोग हुए प्रभावित,मौके पर प्रशासन ,नगरवासियों द्वारा घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा। अभी 6 लोगो की मौत होने की संभावना, की खबर है।कई मजदूर फेक्ट्री में थे कार्यरत। विस्फोट अब भी लगातार जारी। समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल। मची अफरातफरी,आग पर काबु पाने का प्रयास किया जा रहा है।