वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्ति की ओर है निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति एवं आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम स्थित कंप्यूटर कक्ष के अलावा आज 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन्द्रा नगर चैराहा बाईपास के पहले, नायक सीमेंट के सामने एवं सांई मंदिर आदर्श कालोनी में संपत्ति कर एवं जलकर वसूली शिविर का आयोजन किया गया। उक्त तीनों शिविरों में 104 रसीदों के माध्यम से बकाया जलकर एवं संपत्ति कर लगभग राशि 268749 जमा कराया गया।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वार्ड में आयोजित वसूली शिविर स्थल में बकाया संपत्ति कर एवं जलकर राशि जमा कर अपना बहुमूल्य समय बचाकर नगर विकास में सहभागी बनें।