कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अवि प्रसाद के नेतृत्व एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के कुशल मार्गदर्शन में मनरेगा का स्थापना दिवस जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सहित जिले भर की ग्राम पंचायतों में अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। मनरेगा की 18 वीं वर्षगांठ, स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की सिमरिया सहित अन्य ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक कार्यों में संलग्न श्रमिकों के माध्यम से योजना के क्रियान्वयन के संबंध में संवाद करते हुये कार्य करते हुये श्रमिकों का स्वागत एवं मुंह मीठा कर कार्य की शुरूआत की गई। कर्मवीर खुशी,उत्साह, उमंग और आनंद से लबरेज रहे। आपको बता दें कि संभवतः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना विश्व में नागरिकों को सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाली योजना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा यजुवेंद्र कोरी ने श्रमिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और श्रमिकों से संवाद किया। इस दौरान एपीओ मनरेगा अजीत सिंह, बीसी संतोष पाठक, केशव प्रसाद परोहा, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच , सचिव ,रोजगार सहायक और कर्मवीर श्रमिक उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्य कर रहे श्रमिकों द्वारा योजना को संजीवनी बताते हुये भूरि भूरि प्रशंसा की।
उनके द्वारा अत्यंत हर्ष और आनंद के बीच एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई देते हुये योजना के सफल क्रियान्वयन की शुभकामनायें दी। उल्लेखनीय है कि की मनरेगा योजना विश्व में सर्वाधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली प्रथम योजना है।