पुलिस ने सटोरियों का निकाला जुलूस MPNEWSCAST
कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टा पट्टी काट रहे 27 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक की पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है जिसमें श्याम टॉकीज क्षेत्र में सट्टा पट्टी काट रहे नरेश संगवानी के साथ 27 लोगों को गिरफ्तार किया, वही आरोपी के पास से 45000 रुपए नगद और मोबाइल जप्त किए गए, इसी तरह दूसरी कार्यवाही में छोटे तालाब क्षेत्र में सट्टा पट्टी काटते हुए एक युवक को और गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 2 लाख से अधिक कीमत का मोबाइल और अन्य सामान जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर श्याम टॉकीज क्षेत्र से कोतवाली थाने तक पैदल जुलूस निकालकर थाने लाया गया छिंदवाड़ा कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी द्वारा जानकारी प्रदान की गई और ब्रजेश रघुवंशी पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*