पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे
आपरेशन मुस्कान के तहत बहोरीबंद पुलिस द्वारा 06 माह से गुम
नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया ।
दिनांक 26/08/23 को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाबालिग
लङकी उम्र 17 वर्ष 08 माह घर से बिना बताये दिनांक 25/08/23 को कही चली
गई है । रिपोर्ट पर धारा 363 ता.हि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं
एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना बहोरीबंद की
विवेचना टीम द्वारा दिनांक 01/02/24 को नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर
आज दिनांक 02/02/24 को माननीय न्यायालय कटनी में कथन कराये जाकर
नाबालिग बालिका को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
भूमिकाः- उक्त नाबालिग बालिका की दस्तयाबी और परिजनो को
सुपुर्दगी कराने में थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, सउनि संतलाल गोटिया, प्र.आर. ध्रुव
सिंह व म.प्र.आर. वंदना उइके, आर. दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।