पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेयी व थानाध्यक्ष इन्दरगढ किशनपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण :-* दिनांक 29.01.2024 को थाना इन्दरगढ पर वादी श्री रामसेवक (प्रधान ढिपिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ) के द्वारा गौशाला में समर सेबिल पम्प चोरी होने के सम्बन्ध में प्रस्तुत की गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना हाजा पर मु0अ0सं0 24/2024 धारा 379 भादवि बनाम 1.अभिषेक कुमार पुत्र ग्रीशचन्द्र 2.आकाश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार 3.रज्जन पुत्र सुरेशचन्द्र 4.नागेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासीगण ग्राम सपाहा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज पंजीकृत कर चोरी के सफल अनावरण के लिये श्रीमान उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में विभिन्न टीमें बनाकर सभी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास नें सूचना दी की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित सामान लिये 04 व्यक्ति काली माता मन्दिर मढपुरा से सौरिख की तरफ जा रहे हैं ,अतः मुखबिर के बताये अनुसार उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण 01. अभिषेक कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र 02. रज्जन पुत्र सुरेश चन्द्र 03. नागेन्द्र पुत्र रामप्रकाश नि0 गण सपाहा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज को काली माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करते हुये मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि कर न्यायिक अभिरक्षा में चालान कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्तगण पूंछतांछ का विवरण :-*
अभियुक्तगणों द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ करने पर बताया गया कि मेरे द्वारा दिनांक 29.01.2024 को ग्राम ढिपिया थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज पर गौशाला से समर सेबिल के पम्प चोरी किये गये थे । जिसे आज हम सभी बेंचने जा रहे थे ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-*
01. अभिषेक कुमार उर्फ बऊआ पुत्र गिरीश चन्द्र उम्र करीब 23 वर्ष
02. रज्जन उर्फ संजय पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र करीब 22 वर्ष
03. नागेन्द्र पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 21 वर्ष
नि0 गण सपाहा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
*04. पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0 24/2024 धारा 379/411 भादवि थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
*बरामदगी का विवरण :-*
01. 02 अदद समरसेबिल पम्प
*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1. थानाध्यक्ष श्री किशनपाल सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
2. उ0नि0 श्री शिव आसरे त्रिवेदी थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
3. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
4. उ0नि0 श्री रणवीर सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
5. का0 54 सुमित कुमार थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
6. का0 275 अमित कुमार थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज