लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी – भूपेंद्र सिंह। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा को लोकसभा में विजय बनाने का संकल्प लेता है – अमित नुना।* टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ शहर के एक निजी गार्डन में टीकमगढ़ लोकसभा की तैयारियों को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ लोकसभा के लिए भाजपा लोकसभा क्लास्टर प्रभारी , पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, टीकमगढ़ भाजपा जिलाअध्यक्ष अमित नुना व निवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, छतरपुर जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गौतम,विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, विधायक अनिल जैन, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक ललिता
यादव, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी व पूर्व विधायक शिशुपाल यादव, वरिष्ठ भाजपाई नेता प्रभुदयाल, तूफान सिंह, विवेक चतुर्वेदी, डॉ अभय प्रताप सिंह यादव, अशोक गोयल,के के भट्ट,पर्वतलाल अहिरवार, नंदकिशोर नापित,अश्विनी चढ़ार, आशुतोष भट्ट,पूरन चंद्र व अभिषेक खरे रानू, जाहर सिंह, पवन दुबे शामिल हुए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी व स्वप्निल तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर यह महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें टीकमगढ़, जतारा, खरगापुर, प्रथ्वीपुर , निवाड़ी, छतरपुर, महाराजपुर व बिजावर विधानसभाओं के वरिष्ठ भाजपाई नेता , वर्तमान व पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष, विधायक , समस्त जिलापदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष , महामंत्री व वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के साथ टीकमगढ़ अध्यक्ष अमित नुना, विधायक हरिशंकर खटीक, राजेश शुक्ला, ललिता यादव व निवाड़ी अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि यह भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में परमवैभव तक पहुंचाने का चुनाव है। एक ओर विश्वगुरु बनते भारत की कल्पना है, तो दूसरी ओर बिना नीति-नियति से चलने वाला विपक्ष है। मध्यप्रदेश में पार्टी की बूथ कार्ययोजना से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। पार्टी की बूथ कार्ययोजना का मजाक उड़ाने वाले राजनीतिक दल या फिर राजनीतिक पंडितों को जनता ने करारा जवाब दिया। एक बार फिर बूथ कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, उत्साह और संकल्प से 51 फीसदी वोट प्राप्त करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेंगे।सरकार की रीति-नीति आमजन तक पहुंचाना है, हमारा उद्देश्य केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का जनता को उचित लाभ समय पर प्राप्त हो। अगर किसी भी व्यक्ति को भाजपा सरकार की गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा तो उस व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ देश और प्रदेश सरकार की नीति-रीति से आम जन को अवगत कराना मुख्य है।भाजपा की सकारात्मक सोच से आज भव्य राम मंदिर की परिकल्पना साकार हुई। वहीं भाजपा टीकमगढ़ जिलाअध्यक्ष अमित नुना ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की सरकार जनहितेषी पार्टी है जो देश की प्रगति के लिए आम लोगों की आमदनी को दुगना कर भारत को वैश्विक स्तर पर विकसित बनाकर पहले पायदान पर लाने का कार्य कर रही है , सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धर- धर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम समय -समय पर चलाये जाते रहे हैं,हमारे कार्यकर्ता आने वाले लोकसभा चुनावों में तन- मन- धन से लगकर पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लेते हैं।संगम गार्डन में हुए इस टीकमगढ़ लोकसभा कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपाई नेता पुष्पेंद्र सिंह गुड्डू, मुकेश सिंह दांगी, रीतेश भदौरा, गोपाल राय, मनोज देवलिया,अनुराग वर्मा, विकास यादव, प्रजातंत्र गंगेले, दामोदर अहिरवार, जनमेजय तिवारी,इंजी अभय यादव, शक्ति राय, जयराम चतुर्वेदी,विभा श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा,रिंकी भदौरा,मीरा खरे, पुष्पा यादव, पूनम अग्रवाल , कामाख्या सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला कार्यालय टीकमगढ़ में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा क्लास्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकमगढ़ लोकसभा के देखते हुए लोकसभा के सभी छोटे- बड़े पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा रहीं हैं , बूथ स्तर पर प्रभारी व संयोजक बनाए गए हैं, लोकसभा में जन-जन तक भाजपा सरकार की नीतियों , विचारों, उद्देश्यों व जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है।आज भाजपा सरकार में नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से पूरे देश में विकास को गति देकर आगे बढ़ाया है और भ्रष्टाचार को समूल नष्ट किया है, उससे प्रधानमंत्री जी का देश-दुनिया में मान बढ़ा है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय-जयकार कर रहा है और भारत की ओर अपेक्षा भरी निगाह से देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जहां भी जाते हैं, वहां हजारों लोगों की भीड़ मोदी-मोदी के नारों से स्वागत करती है। विकास पुरूष की छवि ही है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकप्रिय बनाती है। कांग्रेस ने सात दशक तक देश में राज किया लेकिन विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है। उसी का परिणाम है कि आज कांग्रेस हासिए पर आ गई है। निश्चित ही भाजपा पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी व टीकमगढ़ लोकसभा में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी।वहीं जिला भाजपा कार्यालय टीकमगढ़ में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट