उमरिया- बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में मंगलवार को अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। और बच्चों को वन्य प्राणियों और वनों के महत्व को बताया गया। बच्चो को जागरूक करने के साथ जंगल घुमाया गया। और बच्चों को बाघ, बाघिन को सुरक्षित रखने और स्वयं और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बताया। बच्चों को जागरूक करने लिए जंगल के पैदल घुमाकर वृक्षों की जानकारी देकर वृक्ष के महत्व और वृक्ष की कटाई ना करने के बारे में बताकर जागरूक किया।
–बच्चो ने जंगल में राहगीरों को किया जागरूक
अनुभूति शिविर में बच्चों को पैदल घुमाया गया। और बच्चों को वनों को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए पोलीथिन उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया। बच्चों ने जंगलों में राहगीरों को अकेले जंगली रास्ता पार ना करने और पोलीथिन का उपयोग ना करने के लिए बताया पौलीथीन का दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।
–इनका कहना
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैराल ने बताया कि बच्चों को अनुभूति शिविर के माध्यम से वनों,वन्य प्राणियों और महत्व को लेकर जानकारी दी गई है। बच्चों में उत्साह दिखा। बच्चों को बाघ और वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने और स्वयं सुरक्षित रखने के लिए बताया गया है। प्रतियोगिता भी करवाई गई है। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है।