कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारी ईवीएम मैनेजमेंट के सहयोग एवं ईवीएम संबंधी समस्त कार्याे के निर्वहन हेतु 34 शासकीय सेवकों के दल का गठन करते अन्य निर्वाचन संबंधी दायित्वों से मुक्त रखते हुए निर्वाचन कार्य समाप्ति तक के लिए डियुटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सहित जनपद पंचायत के 15 उपयंत्रियों सहित 1 मानचित्रकार, 3 सहायक मानचित्रकार, 2 तकनीकी सहायक 1 अनुरेखक, 4 सहायक ग्रेेड-3, 1 डाटा एंट्री आपरेटर, 3 प्रयोगशाला सहायक सहित 3 भृत्यों के दल का गठन किया गया है।