रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम में नर्मदापुरम निवासी 70 वर्षीय महिला का 5 किलो 600 ग्राम का ट्यूमर निकालकर न केवल महिला के जीवन की रक्षा की गई बल्कि कई दिनों के दर्द से भी महिला को छुटकारा दिलाया। संस्था के प्रबंधक मनोज सारन से बताया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है कई दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित थी तथा निदान हेतु नर्मदा अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग पहुंची थी , जहां जनरल सर्जन डॉ गौतम बैनर्जी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीता बैनर्जी ने मरीज के कई परीक्षणों के बाद मरीज के ऑपरेशन के निर्णय किया । डॉ गौतम बैनर्जी व डॉ मीता बैनर्जी ने डॉ राजेश शर्मा की उपस्थिति में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अनूप सक्सेना, ऑपरेशन थिएटर तकनीकी विभाग तौसीफ खान, मोहन गोस्वामी ,योगेश यादव, पीटर , राजेश रघुवंशी के साथ मिलकर यह जटिल ऑपरेशन किया। यह सर्जरी लगभग 3 घंटे चली मरीज को 2 यूनिट रक्त भी लगाया गया। मरीज की हालत अब स्थिर है। समय आने पर मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
डॉ राजेश शर्मा डायरेक्टर
नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम का कहना है कि
यह अपने तरह बहुत ही जटिल ऑपरेशन था हमारे सर्जन्स की टीम ने अपने स्किल्स का बेस्ट उपयोग कर पीड़ित का इतना बड़ा ट्यूमर निकाला । महिला जल्द स्वस्थ होकर घर जाएंगी।