सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी के मुख्य आतिथ्य मे राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय (मठ शाला) द्वारा दोपहर 12:00 बजे से शाला परिसर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं गयी। जिसे श्री राय द्वारा सराहा गया। तथा प्रतिभागी छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने अपने उद्बोधन मे राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले समाज मे बच्ची को जन्म लेने से रोकने जैसी कुरीतियां थी। जिन घरों मे बेटी जन्म लेती थी दुख मनाते थे। लेकिन आज समाज का वातावरण बदला सोच बदली है। अब बेटी जन्म लेती है तो लोग घरों मे दीपक जलाते है, ढोल बाजे, आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हैं। अगर बेटी नही होगी तो मां, बहन, पत्नी कहां से लाएंगे। विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने आगे कहा कि बेटी बड़े सौभाग्य से जन्म लेती है। प्रत्येक माता पिता को चाहिए की बेटियों को शिक्षित करने कोई कसर न छोडें, और बेटियों आप पढ़ाई छोड़ना नहीं। पढ़ाई ही आपके जीवन की सबसे बड़ा सार्थकता है जिससे आप अपने जीवन और परिवार को सवांर लेंगे। श्री राय ने कहा कि हमे बुराईयों से भी लडना चाहिए, सहन करने वाला उतना ही दोषी है जितना प्रताड़ित करने वाला दोषी होता है। समाज के ऐसे लोग जिनका हमारे प्रति व्यवहार ठीक नहीं उनके खिलाफ खड़े होना चाहिए। इस अवसर पर *सर्वश्री* अभिजीत पचौरी जी जिला कार्यक्रम अधिकारी, असलम मिर्जा जी विधायक प्रतिनिधि, कपिल शर्मा जी प्राचार्य, देवेन्द्र कुमार यादव जी परियोजना अधिकारी, आर.बी. राय जी, बीएल पगारे जी, श्रीमती रंजना पंड्या जी, श्रीमती एस मिश्रा जी, श्रीमती अनीता भार्गव जी, श्रीमती अनीता दीक्षित जी, श्रीमती आर बरमैया जी, श्रीमती टी अग्रवाल जी, श्रीमती एस गोस्वामी जी, श्रीमती वाय बघेल जी, अनिल तिवारी जी, एके तिवारी जी, वीरेन्द्र राजपूत जी, सनाडय बाबू जी, वसंत मर्सकोले जी, श्रीमती एन तिवारी जी, श्रीमती प्रभा पराते जी, श्रीमती सुजाता सोनी जी, श्रीमती ए आरमोती जी, श्रीमती डी राहंगडाले जी, श्रीमती आर राहंगडाले जी, श्रीमती आर अवधिया जी, श्रीमती आर शर्मा जी, श्री शुभानु मिश्रा जी, श्रीमती व्ही सनोडिया जी, श्रीमती बी श्रीवास जी, श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती जी, प्रमोद शर्मा जी, श्रीमती बिन्दु सनोडिया जी, मो. जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी सहित महिला बाल एवं विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र- छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ग्राम नरेला मे पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम मे सांसद डा ढालसिंह बिसेन जी के अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए। जहां पर आपने उपस्थितों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इसके पश्चात विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सागर (खटकर) मे श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित श्री विष्णु यज्ञ एवं भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम मे शामिल हुए। जहां पर आपने अनंत श्री विभूषित, काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित अमृतमयी कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके पश्चात विधायक * दिनेश राय मुनमुन* ने महाराज जी श्री को शाल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा आरती मे सम्मिलित हुए।
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट ✍️