जीवन रक्षा के तहत एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर अस्पताल में भर्ती करवाकर उसके जीवन की रक्षा करने के संबंध में दिनांक 20.01.2024 को उ.नि. ओम प्रकाश गुर्जर, सउनि अमर सिंह यादव मय स्टॉफ द्वारा दौराने गस्त प्लेटफार्म न. 2/3 पर एक बुजुर्ग यात्री को नीचे लेटे हुए और दर्द से तड़पते हुए देखकर तुरंत यात्री के पास पहुंचे, जिसे देखने पर पाया की वह बहुत घबराया हुआ
और सीने में तेज दर्द हो रहा था उक्त यात्री को प्लेटफार्म पर सीपीआर (पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ होने पर दिया जाने वाला प्राथमिक उपचार) दिया गया, जिससे यात्री को थोड़ी राहत मिलने पर तुरंत स्टॉफ की मदद से उठाकर ऑटो रिक्शा से शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर आरती सोंधिया द्वारा यात्री को हार्ट अटैक आना बताया। यात्री अशोक मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा उम्र 55 वर्ष निवासी – सागर के परिजनों को सूचित करने पर उनके परिजन अस्पताल में उपस्थित हो गए है, यात्री का बैग व मोबाइल परिजनों को सुपर्द किया गया है।