माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने वाली है। इस बार परीक्षार्थियों को निधार्रित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र एवं आधा घंटा पहले परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है।
परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से है तो विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा जिससे प्रवेश पत्र व सुरक्षा जांच आदि समय पर पूर्ण की जा सके। 8.40 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के आस-पास कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसे तय करने के लिए केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बाउंड्रीवाल या चूने की लाइन या बेरिकेड लगाकर चिन्हित किया जाए। केंद्राध्यक्षों की भूमिका पीठीसीन अधिकारियों की तरह होगी।
माशिमं ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्र की शुरुआत में ही परीक्षा की समय-सारिणी से लेकर परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग की रश्मि अरूण शमी ने पत्र जारी कर 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से केंद्राध्यक्षों के निर्धारण समेत अन्य तैयारियों को पूरा करने के लिए पत्र जारी किया था। इसके बावजूद कई जिलों में परीक्षा कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाया है। बोर्ड ने इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।