कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा 19 जनवरी को आचार्य कृपलानी वार्ड में 35 लाख की लागत से होने जा रहे गोधु डेयरी के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड की वरिष्ठ आनंदपुर धाम पूजनीय बाई जी पुष्पा देवी नंदिनी झामनानी से करवाया।
विकास कार्य को लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा बताया गया कि विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा विकास कार्य जनता के हित के लिए है इसलिए वे स्वयं समय-समय पर इसका निरीक्षण करेंगी, जिसके लिए माधव नगर व्यापारी संघ ने महापौर प्रीति संजीव सूरी का आभार जताया
इस दौरान वार्ड पार्षद श्री ईश्वर बहरानी ,एमआईसी मेंबर सुभाष साहू, रमेश सोनी,सुमन राजू माखीजा,जय नारायण निषाद, पार्षद शकुंतला सोनी,श्याम पंजवानी ,गोविंद चावला पूर्व पार्षद राजू माखीजा , उपयंत्री जेपी बघेल ठेकेदार सचिन दुबे वार्ड नागरिक पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चमन लाल आनंद,झम्मटलाल ठारवानी,खीयल चावला, हरीश बजाज,,देवा असरानी,राजेश पंजवानी,जय राम दास गुरनानी पप्पू वाधवानी, देवीदास तुलसियानी,विजय वाधवानी,पप्पू आडवानी, राम कटारिया,ईश्वर मेहानी,श्याम आहूजा ,रेखा आहूजा की उपस्थिति रही।