सूचना मिली तो बैरियर लगाकर पुलिस एएसआई ड्राइवर को रोकने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लोकजीत को हत्या के केस में गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज एएसआई नरेश शर्मा के दु:खद निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि ASI शर्मा का निधन पीड़ादायक है. मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राज्य सरकार उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेगी. इसके साथ ही दिवंगत शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
CM यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा. ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्ति क्षमा के योग्य नहीं हो सकते. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.