श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,श्री आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत आज दिनांक 19.01.2024 को जनपद कन्नौज का भ्रमण किया। साइबर थाना कन्नौज/कोतवाली कन्नौज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर, विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिये व थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुये आमजनमानस/व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन कन्नौज का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की लगातार चैकिंग करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।