रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्ष पटना बिहार में पहला मैच मध्यप्रदेश विरुद्ध केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बीच हुआ। जिसमे पूरे भारतवर्ष के बच्चे है। मध्यप्रदेश की टीम ने पहले टास जीतकर बल्लेबाजी की और 113 रन बनाए। नर्मदापुरम के जयजीत ने सर्वाधिक 35 रन बनाए और 2 विकेट लिए वही जयजीत ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के मारे पर अपनी टीम को नही जिता पाए। मैच रेलवे ग्राउंड सोनपुर पटना बिहार में सम्पन्न हुआ। अगले मैच के लिए टीम मध्यप्रदेश को हार्दिक शुभकांमनाए। नर्मदापुरम के जयजीत ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी मैन ऑफ द मैच सहित विजय किया था। वनस्थली हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र जयजीत MPCA डिविजन के खिलाड़ी है। जयजीत ने पहले भी राष्ट्रीय किक्रेट प्रतियोगिता चंडीगढ और हैदराबाद में नर्मदापुरम का नाम रोशन किया है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय मैदान रंगशाला में आयोजित इंटरनेशनल किक्रेट टूर्नामेंट KPL के सेमीफाइनल में मेन आफ दा मैच रहे और नर्मदापुरम को गौरवान्वित किया है । जयजीत एक अच्छे किक्रेटर है । शाला छात्र की सफलता पर गौरवान्वित है । पूरा वनस्थली शाला परिवार/कोच मैनेजर छात्र की सफलता पर उन्हें बधाई देते है व उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है। जयजीत मध्यस्थता जज उपभोक्ता फोरम आयोग अंजली मिश्रा व समाजसेवी एडव्होकेट अमित गुप्ता के सुपुत्र हैं। वे एक उभरते हुए किक्रेटर व प्रतिभावान छात्र हैं।