कटनी – जिले मे राजस्व महाअभियान के तहत गुरूवार को राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में नक्शा शुद्धिकरण, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण और सीमांकन को मिलाकर कुल 635 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व विभाग का यह दायित्व है कि भूमि से संबंधित मामलों का तत्परता से निराकरण हो।
अधीक्षक भू- अभिलेख डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को राजस्व महाअभियान के तहत जिले की 9 तहसीलों मंे कुल 635 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें नक्शा शुद्धिकरण के कुल 78 मामले और अभिलेख दुरूस्तीकरण के 26 मामलों का निपटारा किया गया।
इसके अलावा सीमांकन के 61 मामले, नामांतरण के 421 और बंटवारा के 49 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की गईं। राजस्व अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के नराकरण आयोजन का सिलसिला निरंतर जारी है।
Jansampark Madhya Pradesh