कटनी। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम कटनी द्बारा निरंतर विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में दिनांक 17 जनवरी को निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने प्रातः 8:00 बजे से नगर निगम कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं प्रकाश हेतु व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त ने जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन कार्यालय के पीछे गंदगी साफ करने तथा रैंप में प्रकाश व्यवस्था कराने विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को निर्देश दिये।आयुक्त ने कार्यालय में जगह जगह अनावश्यक सामग्री को व्यवस्थित करने परिसर में सफाई पुताई कराने निर्देश दिये।उन्होंने भवन अनुज्ञा शाखा के बाहर से लेकर संपत्ति कर जलकर काऊंटर के बाहर पैसेज में सीसी कराने उपयंत्री संजय मिश्रा को निर्देशित किया करदाताओं की सुविधाओं के लिये जलकर शुल्क जमा काऊंटर की खिडकी को व्यवस्थित कराने एवं प्रथम तल में लोनिवि के उपयंत्री कक्ष के बाहर पूर्व से निर्मित मूत्रालय का सुधार कार्य कहा।आयुक्त ने गणतंत्र दिवस 26जनवरी को निगम कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु ध्वज स्तंभ को व्यवस्थित कराने उपयंत्री को निर्देशित किया।आयुक्त ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यालय कक्ष में स्वच्छता बनाये रखने सख्त निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान इस दौरान एमआईसी मेंबर श्री अवकाश जायसवाल उपायुक्त पीसी अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहायक यंत्री आदेश जैन सुनील सिंह अनिल जायसवाल कर्मचारियों अधिकारियों की उपस्थिति रही।