वाटरशेड परियोजना अंतर्गत चिन्हित ग्रामों के 16 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण
कटनी (18 जनवरी)
जिला पंचायत कटनी के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजीविका मिशन को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोडा जा रहा है । प्रशिक्षणों के माध्यम से क्षमतावर्धन व आर्थिक सहयोग कर आत्मेनिर्भर बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है । गत दिनों कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में भ्रमण के दौरान दिये निर्देशानुसार ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ता सोफिया बेगम को आरसेटी कटनी में संचालित ब्यूाटी पार्लर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में अवसर दिया गया , जहॉ वह इस भूमिका का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन कर रही है । जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम ने बताया कि
आरसेटी कटनी में दिनांक 05 जनवरी 2024 से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है । जिसमें जिले के समस्त 6 विकासखण्डों से 34 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है । ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में शामिल 16 प्रतिभागी विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्रामों से है । जिसमें वाटर शेड परियोजना संचालित है । प्रशिक्षण का आयोजन 05 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024 तक होगा ।