विज्ञानशिक्षा को रूचिकर बनाने विद्याविज्ञान प्रयोगशाला एक प्रेरणास्पद कदम – धनराजू एस.
विज्ञानशिक्षा के लिये उत्तम परिवेश देगी विद्याविज्ञान प्रयोगशाला – धनराजू एस.
विज्ञान को करके समझने में मदद करेगी विद्याविज्ञान प्रयोगशाला – धनराजू एस
विज्ञान नवाचार को प्रोत्साहित करने सारिका ने तैयार की विद्याविज्ञान प्रयोगशाला
जिज्ञासा जगाने और सीखने के लिये जुनून पैदा करने में उन्नत यंत्रों के साथ बाल मनोविज्ञान के अनुसार परिवेश का बहुत महत्व है । विज्ञान शिक्षा को रूचिकर बनाने में विद्याविज्ञान प्रयोगशाला एक उत्तम उदाहरण के रूप में है । यह बच्चों में जिज्ञासा की भावना और गहन प्रश्नों के उत्तर खोजने की उत्सुकता पैदा करने मे सहायक होगी । यह बात राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर श्री धनराजू एस. ने सारिका घारू द्वारा स्वयं के प्रयास से सुसज्जित एवं निर्मित नवीन प्रयोगशाला के बारे में कही । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में इसके बारे में जानकारी को जारी करते हुये शीघ्र ही व्यक्तिगत रूप से उपस्िथत होकर इसके अवलोकन करने की बात कही ।
नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू द्वारा हायरसेकंडरी स्कूल सांडिया में हाईस्कूल स्तर तक के विज्ञान पर आधारित नवीन प्रयोगशाला को बनाया गया है । सारिका ने बताया कि इसका नामकरण अपनी स्वर्गीय मां श्रीमती विद्याबाई के आधुनिक वैज्ञानिक सोच को देखते हुये उनके नाम पर विद्याविज्ञान किया गया है । मिनि साइंस सेंटर के रूप में इसमें आधुनिक प्रयोगसामग्री एवं पोस्टर का रखा गया है । इसमें भारतीय तथा अन्य वैज्ञानिकों के जीवन को भी प्रदर्शित किया गया है । 35 बाई 20 फीट के हॉल में भारत के विभिन्न् साइंस सेंटर से आधुनिक प्रयोग सामग्री को बुलाकर इसमें रखा गया है । स्वयं के पूर्ण व्यय पर सुसज्जित एवं निर्मित इस प्रयोगशाला में भौतिकी, रसायन, पर्यावरण एवं जीवविज्ञान के साथ ही खगोलविज्ञान से संबंधित प्रयोगसामग्री को प्रदर्शित् किया गया है।
– सारिका घारू @GharuSarika