कटनी। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और भोजन अध्ययन के प्रति सक्रिय महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक की मौजूदगी में विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला टिकरिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्कूल के सभी शिक्षकों को दो टूक शब्दों सख्त निर्देश दिये कि बच्चों की शिक्षा व भोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके उपरांत महापौर ने एम्बुलेंस रोड का एवं लखेरा रोड में बिछायी जा रही पाइपलाइन और सीवर कार्य का निरीक्षण किया ।
इस दौरान वार्ड पार्षद श्री सुरेंद्र गुप्ता एमआईसी मेंबर श्री सुभाष साहू उपयंत्री संजय मिश्रा की उपस्थिति रही।