रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर नर्मदापुरम शहर के स्थानीय बस स्टैंड पर नर्मदा ट्रेवल्स के
संचालक संजय शिवहरे के कार्यालय में प्रातः 9 बजे से बस वाहन चालकों एवं कंडक्टरो का यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में डाक्टर राजेश माहेश्वरी आरएमओ/सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में लगाया गया। इस शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रायोजक कपिल फौजदार एवं संजय शिवहरे ने वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण हेतु प्रेरित किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 वाहन चालकों का नेत्र जांच किया गया,निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 70 वाहन चालकों का नेत्र जांच किया गया,इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग से विलास कुमार नीले उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक (अंधत्व) आरके वर्मा ,जेपी सोनी नेत्र सहायक,आदर्श यादव , प्रतीक यादव नर्सिंग आफिसर,
श्रीमती निशा चौहान जिला परिवहन अधिकारी के साथ दीपक उपाध्याय परिवहन आरक्षक, सुनील मुदगल भी उपस्थित रहे। इस शिविर में अभिषेक रघुवंशी वाहन चालक को जांच करने पर हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल अधिक पाया गया जिन्हे शीध्र जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में इलाज करवाने हेतु परामर्श एवं जानकारी दी गई।