महिलाओं ने अवैध शराब माफियो के विरोध में किया रोड़ जाम
पुलिस एवं आबकारी विभाग की साठ गांठ के चलते गांव-गांव पर बिक रही है शराब
सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीरात में अबैध शराब बिक्री के चलते आए दिन घरेलू झगड़े के साथ गांव में अशांति फैलाते शराबी और शराब बेचने वाले के खिलाफ महिलाओं और गांव वालों ने मोर्चा संभाला और रोड़ पर जाम लगाकर अपनी मांगे प्रशासन से शिकायत की स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने ग्राम में बिक रही अवैध शराब एवं पीने बाले शराबियो के खिलाफ खोला मोर्चा आज महिलाओं के द्वारा शराब बेचने वाले के घर से 33 पाव देशी शराब को पकड़ कर किया।
लखनवाडा थाना पुलिस के हवाले किया और बताया कि पुलिस के संरक्षक में शराब माफियाओ के हौसले बुलंद हैं, गांव के लोग शराब पीने के बाद गाली गलौज करते हैं। परिवार के लोग भी परेशान हैं क्योंकि गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है
शराबी ओर बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिससे ग्राम में पढ़ने बाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।कारीरात गांव के दो शराब माफियाओं को पड़कर लखनवाड़ा पुलिस के हवाले किया है वहीं
आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कि पुलिस ने कहा अगर अब कोई शराब पीकर गाली गलौज करे या शराब बेचे तो फोन में सूचना दे तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन कलेक्टर व आबकारी विभाग को दिया वहीं अब देखना होगा कि अवैध शराब बिक्री बंद हो रही या नहीं
सिवनी से राजकुमार ठाकुर ✍️