कटनी।अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय स्तर पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। दिनांक 14 जनवरी को प्रातः 9:15 बजे से सुरम्य पार्क में निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अधिकारी कर्मचारियों को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रचारित करने हेतु निर्देश दिए गए।आयुक्त ने कहा कि 22जनवरी को घर घर दीप प्रज्जवलित करने लोगों को जागृत किया जाये।बैठक में उपायुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार ,कार्यपालन यंत्री श्री केपी शर्मा ,सहायक यंत्री श्री आदेश जैन ,श्री सुनील सिंह, श्री अनिल जायसवाल , राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक ,स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी फायर नियंत्रण अधिकारी श्री अरविंद प्यासी कार्यालय अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेल, उपयंत्री श्री शैलेंद्र प्यासी, सुश्री मोना करेरा, स्टेनो श्री आलोक तिवारी प्रभारी प्राचार्य ए. रविन्द्रनाथ उ.मा.वि. श्री मनोज रैदास निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही