रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
म.प्र. शासन गृह विभाग भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शाजापुर जिले के भीतर थानों एवं चौकियों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में गत दिवस जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर समिति सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं जिला अभियोजन अधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत द्वारा शाजापुर जिले के थाना मक्सी अंतर्गत् सम्मिलित ग्रामों को जिले से बाहर अर्थात जिला उज्जैन में 15 एवं जिला देवास में 8 ग्रामों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर जिला स्तरीय समिति द्वारा संबंधित जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की ओर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिये प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला शाजापुर थाने अंतर्गत आने वाले 23 ग्रामों को वर्तमान थानो से अपवर्जित कर अन्य स्थानों में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर जिला स्तरीय समिति को प्रत्योजित अधिकारों के अनुक्रम में समिति द्वारा विचार विमर्श उपरांत मान्य किया जाकर अनुमोदन किया गया।
#collectorshajapur
#JansamparkMP
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh