कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व मे राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र तिवारी एवं योग प्रशिक्षक दीपक मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को सूर्य नमस्कार के साथ योग की अन्य क्रियायो का अभ्यास कराकर उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में नासिक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा युवाओं को संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं उनके जीवन पर आधारित चित्रांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान, एचआईवी, एड्स से संबंधित जानकारी एवं उससे बचाव के तरीके, टेस्ट, इससे जुड़े मिथक से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, किड्स वे विद्यालय के संचालक श्री जैनेंद्र द्विवेदी, प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ अरविंद सिंह, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ शिवानी बर्मन, डॉ. के. के. निगम, श्री मनीष मिश्रा, डॉ रूपा शर्मा, डॉ पुष्पेंद्र तिवारी, पवन दुबे, अनीता सिंह, अनुराग सोनी, ऋषभ त्रिपाठी, दीपक मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, सोनम पाण्डे, संतोषी तिवारी, पुष्पलता विश्वकर्मा, नितिन दुबे, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विक्रम, अनुज, रामभजन, निखिल, ललन, निधि, शिवानी, सोनम एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थिति रहे ।
Jansampark Madhya Pradesh